फ्यूल लीकेज के बाद AIR INDIA के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 150 यात्री थे सवार
एयर इंडिया की फ्लाइट को शनिवार रात कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. यह फ्लाइट बैंकॉक से नई दिल्ली आ रही थी, जिसमें 150 यात्री सवार थे. फ्लाइट संख्या AI-335 जब हवा में थी, तभी अचानक उसके राइट विंग से लीकेज शुरू हो गया, जिसके बाद पायलट ने कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई.
शनिवार रात 10.30 बजे प्लेन सुरक्षित लैंड की, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह फ्लाइट बैंकॉक से 9.30 PM उड़ान भरी. दिल्ली तक का सफर 4 घंटे 10 मिनट में पूरा होता है.
करीब आधे घंटे की उड़ान के बाद प्लेन जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया पायलट को टेक्निकल प्रॉब्लम का इंडिकेशन मिला. टेक्निकल प्रॉब्लम का इंडिकेशन मिलते ही पायलट ने कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया और 10.30 बजे विमान को सुरक्षित उतारा गया.