मार्क कार्नी की किस बात से नाराज हुए ट्रंप? कनाडा से वापस लिया ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का आमंत्रण

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावोस में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ की घोषणा की, जिसका उद्देश्य वैश्विक युद्धों को सुलझाना है। उन्होंने कनाडा को इसमें शामिल होने का न्योता दिया था, लेकिन कनाडाई पीएम मार्क कार्नी के जवाब से पहले ही इसे वापस ले लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ बनाने का एलान किया। इस बोर्ड का मकसद दुनियाभर के युद्धों को सुलझाना है और युद्ध से तबाह इलाकों को फिर से बनाना है।

ट्रंप ने पहले तो कनाडा को भी इस बोर्ड में शामिल होने का न्योता भेजा था, लेकिन कनाडाई पीएम मार्क कार्नी का जवाब आने से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये न्योता वापस ले लिया है।

ट्रंप ने वापस लिया कनाडा को भेजा न्योता
ट्रंप ने गुरुवार, 22 जनवरी की रात कहा कि वह गाजा के लिए अपने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ पहल में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को दिया गया न्योता वापस ले रहे हैं।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल वेबसाइट पर एक पोस्ट में लिखा, ‘डियर प्रधानमंत्री कार्नी, कृपया इस पत्र को इस बात का सबूत मानें कि बोर्ड ऑफ पीस कनाडा के शामिल होने के संबंध में आपको दिया गया न्योता वापस ले रहा है, जो अब तक का सबसे प्रतिष्ठित बोर्ड ऑफ लीडर्स होगा।’

बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए करीब 35 देशों ने बोर्ड में शामिल होने के लिए साइन अप किया है, लेकिन कार्नी ने अभी तक यह नहीं बताया था कि कनाडा ट्रंप का न्योता स्वीकार करेगा या नहीं।

कनाडा के प्रधानमंत्री दावोस में आधिकारिक लॉन्च में मौजूद नहीं थे। वे इसके बजाय क्यूबेक सिटी में कैबिनेट रिट्रीट के पहले दिन में हिस्सा ले रहे थे।

Related Articles

Back to top button