मिशन 2024: इन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी, भाजपा को घेरने की बनाई रणनीति
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां तैयारियां शुरू कर दी है। देश के करीब 65 दल BJP या कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में अभी 39 पार्टियां शामिल हैं वहीं इनसे मुकाबला करने के लिए कांग्रेस और 25 अन्य विपक्षी दलों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस बनाया है।
वही अगर बात करे कांग्रेस पार्टी की तो वह लोक सभा चुनाव के पहले सक्रिय दिखाई दे रही है। कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन जीती गई सभी पुरानी सीटों पर पुख्ता रणनीति बनाकर तैयारी तेज करेगी।
बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने और जनता में अपनी पैठ बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी लोक सभा चुनाव में बेरोज़गारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग जैसे तमाम मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। जातीय जनगणना नहीं कराने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी हर जनसभा में उठाएगी। जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी के खिलाफ ख़राब माहौल करने का काम करेगी।