राजस्थान: डिप्टी सीएम बैरवा को जेल से आया धमकी भरा फोन, कहा- जान से मार देंगे

राजस्थान: प्रदेश की जेलों से वीवीआईपीज को धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पहले मुख्यमंत्री और अब डिप्टी सीएम को भी जेल से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। बुधवार देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में किसी ने कॉल कर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी दी।
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली है। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार देर शाम आए इस फोन कॉल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और कॉल करने वाले नंबर की लोकेशन ट्रेस की। जांच में पता चला कि कॉल की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल की थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी तुरंत हरकत में आए और जेल प्रशासन को सूचना देकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब जेलों से इस तरह की धमकी भरे कॉल आए हैं। इससे पहले भी वीवीआईपी नेताओं को जेलों से धमकी दी जाती रही है। बीते महीने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी दौसा जेल से एक कैदी द्वारा जान से मारने की धमकी मिली थी। पॉक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहे इस कैदी ने 21 फरवरी की रात 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर मुख्यमंत्री को धमकाया था। कॉल ट्रेस करने पर उसकी लोकेशन दौसा जेल में पाई गई थी। पुलिस अब इस ताजा मामले में भी गहन जांच कर रही है और जेल प्रशासन के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस कॉल के पीछे किसका हाथ है।