सोने में हल्की गिरावट तो चांदी की चमक हुई तेज

9 दिसंबर, मंगलवार को सोने में हल्की (Gold Price Today) गिरावट है। हालांकि चांदी (Silver Price Today) में आज भी तेजी देखी जा रही है। सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स में सोने में लगभग 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है। वही चांदी में लगभग 900 रुपये प्रति किलो का उछाल देखने को मिल रहा है।

Gold Price Today: कितनी है सोने की कीमत?
सुबह 10.12 बजे के आसपास एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rates) 129,855 रुपये चल रही है। इसमें 107 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है। सोने ने अब तक 129,800 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 130,158 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

Silver Price Today: कितना है चांदी का भाव?
सुबह 10.14 बजे एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का दाम (Silver Rates) 182,340 रुपये चल रही है। इसमें लगभग 600 रुपये प्रति किलो की तेजी है। चांदी ने अब तक 181,867 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 183,000 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

आपके शहर में क्या है आज कीमत?

शहरसोने का भावचांदी की कीमत
पटना₹129,510₹181,630
जयपुर₹129,480₹181,620
कानपुर₹129,540₹181,690
लखनऊ₹129,540₹181,690
भोपाल₹129,640₹181,840
इंदौर₹129,640₹181,840
चंडीगढ़₹129,510₹181,590
रायपुर₹129,460₹181,510

ऊपर दी गई टेबल के अनुसार रायपुर में आज सोना सबसे सस्ता मिल रहा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 129,460 रुपये है। इसके अलावा भोपाल और इंदौर में सोने की कीमत सबसे ज्यादा है। यहां 10 ग्राम सोना 129,640 रुपये में मिल रहा है।  अगर चांदी की बात करें तो रायपुर में चांदी सबसे सस्ती है। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 181,510 रुपये दर्ज की गई है। इसके साथ ही कानपुर और लखनऊ में आज चांदी सबसे महंगी है। यहां 1 किलो चांदी का दाम 181,690 रुपये है।

Related Articles

Back to top button