हरियाणा: फ्लोर टेस्ट में जाने से पहले अनिल विज बोले; मैं भाजपा का अनन्य भक्त हूँ

हरियाणा विधानसभा में चंडीगढ़ जाने से पहले गाड़ी में बैठते समय अनिल विज ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का अनन्य भक्त हूं। वहीं, उनके शास्त्री कॉलोनी स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जमावड़ा दिखाई दिया।
अंबाला छावनी से चंडीगढ़ सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए रवाना होने से पहले विधायक अनिल विज काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने चंडीगढ़ जाने से पहले गाड़ी में बैठते समय कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का अनन्य भक्त हूं। परिस्थितियां बदलती रहती हैं। लेकिन मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है और अब भी करूंगा।
वहीं पहले से कई गुना ज्यादा करुंगा। इसके बाद विज अपनी गाड़ी में बैठक चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान विज अपनी निजी गाड़ी से चंडीगढ़ रवाना होते दिखाई दिए। इसके साथ ही सुबह ही उनके शास्त्री कॉलोनी स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जमावड़ा दिखाई दिया।