अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये IMPORTED चॉकलेट, हो जाएँगी खुश
वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है और ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि अपनी गर्लफ्रेंड को कौनसी चॉकलेट देकर मनाया जाये. वैलेंटाइन वीक में ये दिन भी बहुत खास होता है. इस दिन सभी अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं और एक दूसरे से प्यार इज़हार करते हैं. लकड़ियों को वैसे भी चॉकलेट काफी पसंद होती हैं और ऐसे में अगर आप उन्हें इम्पोर्टेड यानई विदेशी चॉकलेट देते हैं तो वो आपसे और भी ज्यादा खुश हो जाएँगी. आज के दिन को वैलेंटाइन वीक का सबसे स्वीटेस्ट डे कहा जाता है.
इस ख़ास दिन पर मार्केट में चॉकलेट की डिमांड खासी बढ़ जाती है. वहीँ मार्केट भी इस दिन के लिए पूरा तैयरा रहता है. मार्केट में बड़ी से बड़ी और महंगी से महँगी चॉकलेट उपलब्ध होती है. तो आप भी इसी कश्मकश में होंगे कि अपनी प्रेमिका को कौनसी बेस्ट और महँगी चॉकलेट दी जाये.
तो हम आपकी ये परेशानी को भी दूर कर देते हैं और आपको बता देते हैं कौनसी चॉकलेट आपके लिए बेस्ट है और कौनसी आपकी GF को पसंद आएगी. आइये जानते हैं उन फॉरेन चॉकलेट के बारे में जो आपको डॉलर्स में मिलेंगी और काफी अच्छी मिलेंगी. अगर आप इस दिन को खास बनाना चाहते हैं और इन्हें जरूर ट्राई करें.
* Jacques Torres Champagne Truffles, $20 per box
* Askinosie Chocolate, $8.00-$10.50 per bar
* Lake Champlain Dark Chocolates, $6 per bar
* John and Kira’s Bee My Lovebugs, $42
* Amedei Chocolate, $13.60