इन्हे कहा जा रहा है दुनिया की सबसे बदसूरत महिला, सच्चाई जानकर होश खो बैठेंगे
आज तक आपने कई बदसूरत से बदसूरत महिलाएं देखी होंगी लेकिन हम आपको आज एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे है जिसे दुनिया की सबसे बदसूरत महिला कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस महिला की खूब चर्चाएं हो रही हैं. इस महिला का नाम है लिज़्ज़ी वेलास्क्वेज़. आपको बता दे लिज़्ज़ी की जन्म साल 1989 में अमेरिका के टेक्सास में हुआ था और फ़िलहाल उसकी उम्र 29 वर्ष हैं.
सोशल मीडिया पर जब लिज़्ज़ी की तस्वीरें वायरल होती है तब लोग इनको देखकर बदसूरत बोल कर भला बुरा कहते हैं. लेकिन हम आपको बता दें वो बचपन से ही ‘मार्फनोइड प्रोजेरोइड लिपोडास्ट्रोफी सिंड्रोम’ नामक बीमारी से ग्रसित है. इस बीमारी की ही वजह से उनका शहर और वजन बढ़ने में अक्षम है.
आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि ये कोई मामूली लड़की नहीं है बल्कि उन्हें मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में पूरी दुनिया जानती है. जी हाँ… आपको बता दें कि लिज़्ज़ी एक बुक ऑथर भी है. लोगों के बदसूरती वाले कमेंट सुनकर लिज्जी ने कहा कि, ‘यदि भगवान ने उसको ऐसा ही बनाया है तो इसमें उनकी क्या गलती है.’