नोएडा समेत इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम..

भारतीय तेल कंपनियों की ओर से रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी नहीं परिवर्तन किया गया है। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में कीमतें जस के तस बनी हुई हैं, लेकिन कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली अंतर देखने को मिला है।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये है। चेन्नई में पेट्रोल 102.75 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर है।

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

  • नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
  • आगरा में पेट्रोल 96.51 रुपये और डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर
  • अलीगढ़ में पेट्रोल 96.70 रुपये और डीजल 89.85 रुपये प्रति लीटर
  • गोरखपुर में पेट्रोल 96.91 रुपये और डीजल 90.09 रुपये प्रति लीटर
  • इंदौर में पेट्रोल 108.75 रुपये और डीजल 94.02 रुपये प्रति लीटर

आज कच्चे तेल के दाम

कच्चे तेल में पिछले दिनों आई तेजी थमती नजर आ रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.81 डॉलर या 0.93 प्रतिशत गिरकर 86.66 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड का भाव 1.33 डॉलर या 1.64 प्रतिशत गिरकर 79.68 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।

Related Articles

Back to top button