निक के साथ फोटो शेयर कर बुरी फंसी प्रियंका, लोग बोले- ‘रामदेव ने स्वदेशी अपनाने को कहा था…’
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इसी महीने निक जोनस से शादी की थी. आपको बता दें उनकी शादी 2 दिसंबर को 2 अलग-अलग रीति रिवाजों के साथ हुई. दोनों ने हिन्दू और क्रिश्चन रिवाज से शादी की थी. शादी के बाद प्रियंका और निक ने दिल्ली में शानदार रिसेप्शन दिया था.
प्रियंका और निक ने शादी के 2 दिन बाद ही अपनी शादी की फोटोज शेयर की थी. इसके बाद मंगलवार को ही प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो फोटो और शेयर की जिसमें वो निक के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रही हैं. कुछ फैंस ने तो प्रियंका के फोटोज की खूब तारीफ की लेकिन अन्य कई यूज़र्स ने प्रियंका को ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने प्रियंका की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘बाबा रामदेव कह कह कर थक गए स्वदेशी अपनाओ लेकिन तुम तो विदेशी दूल्हा उठा लाई, भारत के लड़के क्या मर गए थे.’
वही एक और अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि- ‘हम लोगों में क्या कांटे लगे थे.’ अन्य यूजर ने लिखा- ‘तस्वीर में प्रियंका निक की मां लग रही है… तुम लोगों का फेक प्यार… बताओ तलाक कब होगा.’ इसके अलावा एक ने लिखा- ‘इंडियन लड़के मर गए थे क्या कि गोरे से शादी कर ली.’