सपा अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है : केशव प्रसाद मौर्य

मऊ की घोसी सीट पर उपचुनाव का घमासान जारी है. घोसी सीट पर बीजेपी और सपा के बीच में सीधी टक्कर देखने को मिली है. सपा और बीजेपी दोनों ही अपने जीत का चुनावी दावा ठोक रही है.

इसी कड़ी में मऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा अस्त होता हुआ सूरज है. सपा का अब कोई भविष्य नहीं है.सपा अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है.

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के ऊपर खूब हमला किया. आगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ICU में पहुंच गई है. सपा का मतलब परिवार का विकास है.सपा का मतलब गुंडों,दंगाइयों का विकास है.

Related Articles

Back to top button