जाने PFI जैसे संगठन को ले कर क्या बोले नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के 8 जिलों से PFI के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां आर्थिक राजधानी इंदौर से हुई हैं। पिछले दिनों PFI के ठिकानों पर हुई कार्रवाई के बाद से ही मध्य प्रदेश ATS अलर्ट मोड पर थी। आज उज्जैन में ही शिवराज कैबिनेट की बैठक हो रही है, ऐसे में उज्जैन हाईअलर्ट पर है। उज्जैन पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने PFI पर हुई कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक PFI का सफाया नहीं हो जाता तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी। दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि  PFI जैसे संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए घातक है। आज इंदौर, भोपाल, शाजापुर, श्योपुर, नीमच ,गुना, राजगढ़ और उज्जैन से PFI के 22 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे के लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया है। जिसके लिए  प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं शिवराज सरकार में राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि PFI देश विरोधी है। ऐसे में देश में बैठे जो लोग PFI को सपोर्ट कर रहे हैं ऐसे लोगों को एजेंसियां चिन्हित करेगी और उन पर कार्रवाई करेगी। क्योंकि PFI का दुश्मन देशों से कनेक्शन था और इसका नेटवर्क इस बार ध्वस्त कर के ही दम लेंगे। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में ATS ने इंदौर भोपाल, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, श्योपुर और गुना में देर रात छापामार कार्रवाई की, जहां इंदौर से सईद टेलर, दानिश गौरी, तौशिफ, यूसुफ और वसीम को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार इंदौर से 8 की गिरफ्तारी होनी थी लेकिन तीन फरार हो गए। वहीं पूरे प्रदेश में 35 लोग एजेंसी की रडार पर थे और अब तक दो दर्जन से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। टेरर फंडिंग और भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश को लेकर कार्यवाई हो रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए इन सभी सदस्यों से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button