बालों के प्राकृतिक रूप घना और चमकदार बनाना चाहते हैं ,तो साबूदाना इसमें होगा मददगार..

अक्सर कई लोग व्रत-उपवास में साबूदाने का इस्तेमाल करते हैं। भूख मिटाने के साथ ही साबूदाना हमें ऊर्जा भी प्रदान करता है। लोग इसकी मदद से कई तरह की डिशेज बनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्रत-उपवास में इस्तेमाल होने वाला साबूदाना आपकी खूबसूरती बढ़ाने में भी काफी कारगर है। दरअसल, इसके इस्तेमाल से आप अपने बालों सॉफ्ट और सिल्की बना सकते हैं। दरअसल, साबूदाने में मौजूद स्टार्च बालों को मुलायम बनाने में सहायक है। अगर आप भी अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे साबूदाने से बने हेयर मास्क के बारे में, जिससे आपके बालों की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं।

हेयर मास्क बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • चार बड़े चम्मच साबूदाना
  • तीन चम्मच एलोवेरा जेल
  • दो चम्मच दही

ऐसे तैयार करें हेयर मास्क

  • सबसे पहले साबूदाने को मिक्सर में अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब एक बर्तन में एक ग्लास पानी लेकर इसे उबलने के लिए रख दें।
  • जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसमें साबूदाना पाउडर मिलाकर इसे 10-15 मिनट तक पकाएं।
  • अब गैस बंद कर दें और इस मिश्रण को एक बर्तन में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें।
  • जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसमें दही और एलोवेरा जेल अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इसके बाद इस तैयार पेस्ट को अपने बालों में हेयर मास्क की तरह अच्छे से लगा लें।
  • अब इसे करीब 45 मिनट तक अपने बालों में लगा रहने दें और फिर बाद में हेयर वॉश कर लें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि हेयर मास्क लगाने से पहले अपने बालों में तेल न लगाएं, वरना हेयर मास्क का कोई असर नहीं दिखेगा।
  • साथ ही यह भी ध्यान रखें कि हेयर मास्क के बाद बालों को शैंपू न करें। बालों को मास्क लगाने से पहले ही शैंपू से अच्छे से साफ कर लें।
  • इसके बाद ही बालों पर साबूदाने का हेयर मास्क लगाएं, ताकि इससे बालों के सभी जरूरी पोषक तत्व मिल सकें।

साबूदाने के हेयर मास्क के फायदे

  • अगर आप स्ट्रेट बाल पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए भी आप साबूदाने के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस मास्क का इस्तेमाल करने से आपके बालों का रूखापन दूर होगा। साथ ही उन्हें चमक भी मिलेगी।
  • अगर आप दो मुंहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह हेयर मास्क आपके लिए वरदान साबित होगा।
  • साथ ही स्टार्च भरपूर से साबूदाने के मास्क से आपके बाल सिल्की, चमकदार,लंबे और घने भी बनेंगे।

Related Articles

Back to top button