यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की मिली धमकी, जानेंआज की प्रमुख बड़ी खबरें..

 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम को धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उधर एनआईए की टीम प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के खिलाफ देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

 देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में महामारी के 6,660 नए मामले आए हैं। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 63,380 पहुंच गई हैं। वहीं, आज यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आने वाला है। छात्र इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आज की प्रमुख बड़ी खबरें

1. सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने लखनऊ में अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

2. PFI के ठिकानों पर देशभर में छापेमारी

एनआईए की टीम देशभर में कई जगहों पर पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि देशभर में कुल 17 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पीएफआई देश में प्रतिबंधित संगठन है। 

3. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट आज

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा आज होगी। परिणाम वेबसाइट, results.upmsp.edu.in और पोर्टल, upresults.nic.in पर देख पाएंगे। 

4. देश में कोरोना के 6,660 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 6,660 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कल यानि सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को 7, 178 नए मामले दर्ज किए गए थे। 24 घंटे में 9,213 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं

5. 100 करोड़ के पार हुआ KKBKKJ का कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया है। फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ की कमाई कर ली। वहीं, शनिवार को 25.75 करोड़ और रविवार को 26.61 करोड़ का कलेक्शन किया।

Related Articles

Back to top button