होली पार्टी के लिए परफेक्ट डिश हैं चॉकलेट समोसे, जानें विधि

इन दिनों हर तरफ होली की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। कुछ ही दिनों में रंगों का त्योहार आने वाला है। इस दौरान लोग धूमधाम से इसका जश्न मनाते हैं। होली के पर्व में खाने-पीने का अपना अलग मजा होता है। ऐसे में अपनी होली को खास बनाने के लिए आप इस बार चॉकलेट समोसा बना सकते हैं।

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

आटे के लिए

  • 1 किलो मैदा
  • 350 ग्राम देसी घी
  • 10 ग्राम इलायची के दाने

स्टफिंग के लिए

  • 500 ग्राम चॉकलेट ब्लॉक
  • 250 ग्राम बादाम
  • भुने हुए 250 ग्राम काजू
  • भुने हुए 100 ग्राम पिस्ता
  • भुनी हुई 1 किलो चीनी
  • 2.5 ग्राम गरम मसाला पाउडर
  • तलने के लिए तेल

विधि :

  • सबसे पहले मैदा, देसी घी और कुटी हुई बड़ी इलायची के दानों को एक साथ मिला लें।
  • आटे को हथेलियों के बीच में अच्छी तरह मलें ताकि घी अच्छे से मिल जाए।
  • अब इसमें धीरे-धीरे पानी डालें और आटे को हल्के हाथों से गूंथते हुए आटा गूंथ लें और भरावन तैयार होने तक ढककर अलग रख दें।
  • स्टफिंग के लिए चॉकलेट को डबल बॉयलर पर पिघला लें और इसमें कुचले हुए भुने हुए सूखे मेवे डालें।
  • फिर आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बांट लें। हर एक लोई को बेलन की मदद से लंबाई में पतला-पतला बेल लें।
  • इसके बाद इसे बीच से काटें और भरने के लिए शंकु के आकार में मोड़ें। फिर इसे चॉकलेट फिलिंग से भरें और किनारों पर पानी लगाएं।
  • अब किनारों को एक साथ लाएं और अच्छे से सील कर दें। सुनिश्चित करें कि समोसा अच्छी तरह से बंद हो जाए।
  • फिर मध्यम आंच पर एक पैन में तेल गर्म करें और इसमें समोसे डालकर उन्हें सुनहरा होने तक तलें।
  • जब वे आधे तल जाएं तो आप आंच को थोड़ा तेज कर सकते हैं और कुरकुरा होने तक तल सकते हैं।
  • इन्हें किचन टॉवल पर निकाल लें और फिर गरमागरम परोसें।

Related Articles

Back to top button